किताबें करती हैं बातें...
बीते जमानों की
दुनिया की, इंसानों की
आज की कल की
एक-एक पल की।
किताबों में साईंस की आवाज़ है,
किताबों में रॉकेट का राज़ है।
हर इक इल्म की इनमें भरमार है,
किताबों का अपना ही संसार है।
क्या तुम इसमें जाना नहीं चाहोगे?
जो इनमें है, पाना नहीं चाहोगे?
किताबें कुछ तो कहना चाहती हैं,
तुम्हारे पास रहना चाहती हैं!
- सफदर हाश्मी
#आम्हीं_पुस्तकप्रेमी, #वाचनसंकल्पमहाराष्ट्र, #विद्यार्थीमित्र, #bookshelf, #BookNow, #पुस्तक #वाचन
Post a Comment